श्री संत लहरी आश्रम कामठा

मध्य काशी, ता. जि. गोंदिया, महाराष्ट

email : secretary@santlaharinath.org

phone : 91-07182-283024

मध्य काशी कामठा

किसी संस्था कि बुनियाद उसका दीर्घकालिक अस्तित्व और कुशल संचालक का श्रेय संस्था के संस्थापक को जाता है. परन्तु संत लहरी बाबा दुनिया के अजूबे संत है .इन्होने संपूर्ण श्रेय ,कीर्ति,भक्तो के नाम, जनता जनार्धन के नाम कर दिया. अपने नाम भक्तो के द्वारा दी गयी समस्त वस्तुए , अपने जीवन कि अमूल्य निधिओ साहित्यक रचनाये एवं उनके प्रकाशन का सर्वाधिकार ट्रस्ट के नाम समर्पित कर दिया . एक समय संत लहरी बाबा का छोटा सा घर ही आश्रम जैसा बन गया था ,श्रद्धालु भक्तो कि आस्था का केंद्र बन गया था, लोक दर्शन को आते , शंका समाधान करते , श्रदधुलो कि भीड़ के बढ़ने से सन १९५६ में बाबा के घर के सामने एक छोटे से आश्रम का निर्माण हुआ.जहा सोमवार और गुरुवार को बाबा का जनसेवा दरबार लगता था. बाबा को पैसे का , भक्तो द्वारा सेवा में दी गयी वस्तुओ का कोई आकर्षण नहीं था.जो भी पैसे मिलते थे बाबा उन्हें लोगो में बांट देते थे.बाबा कि प्रेरणा से सन १९७५ लहरी आश्रम कामता पंजीयन क्रमांक १११ कि सार्वजनिक ट्रस्ट के रूप में स्थापित किया गया. बाबा इसके आजीवन अध्यक्ष रहे . आगे पढ़िये

प. पू. श्री. गोपालबाबा, अध्यक्ष

लहरी आश्रम कामठा

प. पू. डॉ. खिलेश्वरनाथ उर्फ़ तुकडोजीबाबा

मार्गदर्शक, लहरी आश्रम कामठा

कैसे पहुंचे


नजदीकी विमानतल : नागपुर विमानतल
रेल्वे लेन - नागपुर से रायपुर (गोंदिया स्टेशन)

कामठा ये जगह गोंदीया बालाघाट राज्य महा मार्गपर रावणवाड़ी गाव से १० कि मी के अंतर पर है.

॥ वार्षिक दिनदर्शीका ॥


  • मकर संक्रांति
  • महाशिवरात्रि
  • चैत्र गुड़ीपाडवा
  • डॉ खिलेश्वर जन्मदिन
  • गुरुपोर्निमा
  • रक्षाबंधन
  • सत्संग शिबीर
  • भागीरथी दुर्गा अष्टमी
  • कोजागिरी
  • राष्ट्रीय पर्व
  • पारंपरिक त्यौहार
  • संत लहरी जन्मोत्सव

हमसे जुड़िये


श्री संत लहरी आश्रम कामठा (मध्य काशी),
ता. जि. गोंदिया, महाराष्ट्र
91-07182-283024
secretary@santlaharinath.org

नकाशा